सिद्धार्थ मोकले बोले - बावनकुले का मानसिक संतुलन बिगड़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ मोकले ने राज्य भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पर निशाना साधा है। बावनकुले ने वीबीए के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर को छोटे दिमाग का आदमी कहा था। इसके जवाब में रविवार को सिद्धार्थ ने कहा कि शिवसेना और वीबीए के बीच हुआ गठबंधन भाजपा को रास नहीं आया है। इसलिए बावनकुले ने आंबेडकर की आलोचना करते समय अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। ऐसा लग रहा है कि बावनकुले का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। यदि बावनकुले का बुद्धि से कोई संबंध होता तो वो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करते। सिद्धार्थ ने कहा कि अगर बावनकुले को आंबेडकर की भूमिका समझ में नहीं आ रही है तो वो दूसरे से चर्चा करके समझने की कोशिश करें। वो इस तरीके से टिप्पणी करके अपनी बुद्धि का परिचय न दें। सिद्धार्थ ने कहा कि भाजपा और आरएसएस को ध्यान रखनी चाहिए कि मनुस्मृति लागू करने की उनकी कोशिश को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इससे पहले बीते दिनों आंबेडकर ने कहा था कि भाजपा और आरएसएस मनुस्मृति को लागू करने की कोशिश कर रही है। इसके जवाब में नागपुर में बावनकुले ने कहा था कि आंबेडकर छोटे दिमाग का आदमी हैं। इसलिए वे छोटे मन से केवल राजनीति के लिए भाजपा पर टिप्पणी कर रहे हैं।
Created On :   29 Jan 2023 9:08 PM IST