- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेल चलाने के मिले संकेत, स्टाफ को...
रेल चलाने के मिले संकेत, स्टाफ को तैयार रहने के आदेश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अनलॉकिंग के बाद रेल मंत्रालय अब एक बार फिर कुछ नई पैसेंजर और मेल गाडिय़ों को चलाने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए मंत्रालय ने पमरे सहित सभी रेल जोन के महाप्रबंधकों को आदेश भेजकर रेल परिचालन के लिए संकेत देते हुए स्टाफ को तैयार रहने को कहा है, जिसके बाद जबलपुर रेल मंडल में तैयारियों का जायजा लेना विभिन्न विभागों के प्रमुखों द्वारा शुरू कर दिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले रेलवे बोर्ड ने 12 अगस्त तक ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई हुई थी और माना जा रहा था कि 13 अगस्त से कुछ नई ट्रेनों, खासकर मंडल के भीतर चलने वाली शटल और पैसेंजर गाडिय़ों को चलाने के आदेश जारी होने थे, लेकिन देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो जाने के बाद रेलवे बोर्ड ने आगामी आदेश तक नई ट्रेनों को चलाने पर रोक लगा दी थी।
अब रेलवे बोर्ड विभिन्न प्रदेशों की राज्य सरकारों के संपर्क के बाद नई यात्री और मेल ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है, जिनका संचालन सुचारु रूप से चले, इसके लिए स्टाफ को तैयार रहने को कहा गया है।
Created On :   19 Aug 2020 6:26 PM IST