पलक झपकते तोड़ देते थे वाहनों का लॉक, 6 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के वाहन जब्त

Six vicious thieves arrested, seized theft vehicle
पलक झपकते तोड़ देते थे वाहनों का लॉक, 6 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के वाहन जब्त
पलक झपकते तोड़ देते थे वाहनों का लॉक, 6 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के वाहन जब्त

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर पुलिस को वाहन चुराने वाले शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है। शातिर चोर गिरोह पलक झपकते दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने 6 शातिर चोरों के पास से चुराई हुई 1 मार्शल गाड़ी एवं 6 दो पहिया वाहनों को जब्त किया है। वाहनों की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शातिर चोर मोह. शेरू पिता अब्दुल कलाम उम्र 26 साल निवासी पंचषील स्कूल पछियाना रद्दी चौकी थाना गोहलपुर,देवेन्द्र उर्फ गोविन्दा प्रधान पिता सुखचैन प्रधान उम्र 19 साल निवासी बेलखाडू रामबाग थाना कंटगी, मोह. इरशाद पिता जानमोहम्मद उम्र 25 साल निवासी मोलाना की अली निषार अली की बाडा थाना कोतवाली, दिनेश कुशवाहा पिता गिरधारी कुशवाहा उम्र 28 साल निवासी 90 क्वाटर कचनारसिटी थाना विजय नगर, विजेन्द्र झारिया उर्फ बिरजू पिता मधुर झारिया उम्र 19 साल निवासी पंचमपुर हाई स्कूल के पीछे थाना कंटगी और नितिन राजपूत पिता रामसिंह उम्र 20 साल निवासी कूडन मोहल्ला हाई स्कूल के सामने थना कंटगी को गिरफ्तार किया है। जबकि लल्ला उर्फ अश्वनी बर्मन पता बेलखाडू, दीपक उर्फ दीपू अहिरवार पिता किशोरी लाल उम्र 21 साल निवासी 90 क्वाटर कचनार सिटी थाना विजय नगर, विकास उर्फ बिक्कू पिता निरंजन सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी हरदुआ बेलखाडू फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपयिों के पास से 1 मार्शल व 7 दुपहिया वाहन जब्त किए हैं, जिनकी कीमती लगभग 8 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दो पहिया वाहनों का लॉक तोड़कर व सीधे चोरी कर फरार हो जाते थे।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं  पूछताछ कर वाहनों की बरामदगी में थाना प्रभारी कंटगी राकेश तिवारी एवं क्राईम ब्रान्च की टीम सउनि रामस्नेही शर्मा, राजेश शुक्ला, आरक्षक अनिल शर्मा ,अजीत पटेल ,ज्ञानेन्द्र पाठक, सादिक अली, जितेन्द्र दुबे, राहुल सेंगर, सुजेश वियजन, ब्रन्हप्रकाश, सायबर सेल से नितिन जोशी एवं बेलखाडू चौकी प्रभारी राजकुमार तिवारी एवं थाना कटंगी में पदस्थ उ.नि. एस एन यादव व स.उ.नि.  नन्हे लाल रजक व आरक्षक विश्वजीत, नितिन की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   2 Jun 2019 3:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story