- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्मोक बमों में आग लगी, कर्मचारी...
स्मोक बमों में आग लगी, कर्मचारी सेक्शन से बाहर दौड़े!
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया के सेक्शन एफ-2 में तेजी के साथ धुआँ उठा और इसके तत्काल बाद ही हूटर बजने लगा। आग लगने की खबर आग की तरह फैली लेकिन दमकल की टीम कुछ देरी से पहुँची। आनन-फानन में टीम को फायर स्टेशन बुलाया गया। दमकल कर्मी जब तक मौके पर पहुँचे जीएम, एजीएम भी आ चुके थे और बात साफ हो चुकी थी कि धुआँ स्मोक बमों को डिफ्यूज करने की वजह से फैला है।
फायर ब्रिगेड से दूसरे काम कराए जाने की शिकायत पहले भी मिलती रही है लेकिन सोमवार को यह और पूरी तरह से साफ हो गया। सुबह तकरीबन 10:30 बजे सेक्शन एफ-2 में धुआँ भर गया। कर्मचारी घबराए और किसी ने दमकल को सूचना भी दे दी। हूटर बजने के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके के लिए निकले। जैसे-तैसे दमकल की गाडिय़ाँ एफ-2 में पहुँची लेकिन ऐसा कोई मामला ही नहीं निकला कि टीम को एक्शन पर आना पड़े।
क्लीयरेंस का हूटर बजा, तब पहुँचे-
इस दौरान एफ-2 के बाहर कर्मचारियों की भीड़ जमा हो गई। जीएम रविकांत, एजीएम शैलेष बघरवाल, डीओ आशीष शर्मा मौके पर पहुँच गए। इसी दौरान कुछ कर्मचारियों ने बताया कि बर्निंग ग्राउण्ड में स्मोक बम का विनष्टीकरण किया जा रहा है। दूसरी तरफ वायुदाब और बादल होने के कारण धुआँ ऊपर उड़ नहीं पा रहा जिससे असमंजस की स्थिति बनी। इसके बाद क्लीयरेंस का सेकेण्ड हूटर बजाया गया।
Created On :   12 July 2021 9:12 PM IST