चकमा देकर भागा शराब तस्कर - एक्टिवा में मिली 60 लीटर कच्ची शराब 

Smuggler escaped by dodging - 60 liters of raw liquor found in Activa
चकमा देकर भागा शराब तस्कर - एक्टिवा में मिली 60 लीटर कच्ची शराब 
चकमा देकर भागा शराब तस्कर - एक्टिवा में मिली 60 लीटर कच्ची शराब 

जबलपुर।  बरगी थाना क्षेत्र में एक तस्कर एक्टिवा लेकर शराब की तस्करी करने निकला था। संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो वह वाहन छोड़कर भाग गया। चकमा देकर फरार हुए तस्कर के वाहन की तलाशी लेने पर उसमें तेल के डिब्बों में रखी 60 लीटर कच्ची शराब व डिक्की में रखी अंग्रेजी शराब के 17 पाव बरामद किए गये। अवैध शराब जब्त कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 
सूत्रों के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि  एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसटी 9828 में एक व्यक्ति अवैध रूप से काफी मात्रा में शराब लेकर बरगी से सुकरी की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी की और एक्टिवा लेकर आ रहे प्रिंस जायसवाल निवासी सुकरी को रोकने का प्रयास किया। पुलिस की नाकेबंदी देख वह वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर उसकी तलाशी लेते हुए वाहन में लोड 4  रिफाइंड तेल के प्लास्टिक के डिब्बों में  60 लीटर कच्ची शराब तथा एक्टिवा की डिक्की से अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के 17 पाव बरामद किए। एक्टिवा से शराब जब्त होने पर आरोपी प्रिंस जायसवाल के  विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Created On :   26 March 2020 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story