ब्लाडर में भरकर शराब की तस्करी 

Smuggling of alcohol by filling in the bladder
ब्लाडर में भरकर शराब की तस्करी 
ब्लाडर में भरकर शराब की तस्करी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात डेढ़ बजे के करीब एक मोपेड सवार युवक को पकड़ा और तलाशी लेते हुए डिक्की में छिपाकर रखी गयी 70 लीटर अवैध शराब जब्त की। अवैध शराब एक ब्लाडर व कैन में भरी हुई थी। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर गधेरी से आ रहे एक्सिस सवार को रोकना चाहा तो वह वाहन छोड़कर भागने लगा, जिसे दबोच लिया गया। बिना नंबर की गाड़ी जब्त कर वाहन चालक सागर उर्फ निक्की चौधरी निवासी भानतलैया से अवैध शराब जब्त कर मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   2 Jan 2021 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story