समाजसेवियों ने समझा ठंड में ठिठुते गरीवों का दर्द,जरूरत मंदों को कंबल

Social workers understood the pain of poor people chilling in the cold, blankets to the needy
समाजसेवियों ने समझा ठंड में ठिठुते गरीवों का दर्द,जरूरत मंदों को कंबल
पन्ना समाजसेवियों ने समझा ठंड में ठिठुते गरीवों का दर्द,जरूरत मंदों को कंबल

डिजिटल डेक्स पन्ना। हीरों के शहर पन्ना में कडकडाती ठंड में बेसहारा गरीब एवं जरूरत मंद लोगों को सर्द हवाओं से बचाने के लिए एक बार फिर नगर के समाजसेवी सामने आये है। पत्रकार दीपक शर्मा, समाजसेवी राजीव त्रिपाठी एवं समाजसेवी रामचंद्र द्विवेदी ने बीतीरात सर्द मौसम में भगवान श्री जुगल किशोर मंदिर के बाहर खुले आसमान के नीचे बैठे जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हें कंबल वितरित किये। बाद में उन्होंने नगर के बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय, फुटपाथ ओर आश्रय स्थल पहुच कर ठंड से ठिठुर रहे दर्जनों लोगों को कंबल उढा कर राहत पहुचाई। बता दें कि पन्ना में पिछले पांच दिनों से रुक-रुककर वारिश होती रही और अब सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ गयी है। ऐसे में समाजसेवियों द्वारा कडाके की ठंड की रात में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक सामाजिक ओर साहसिक कदम माना जा रहा है। 

Created On :   13 Jan 2022 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story