- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टैक्स वसूली में कुछ जोन बिल्कुल...
टैक्स वसूली में कुछ जोन बिल्कुल फिसड्डी साबित हो रहे, होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम की सनहाल की टैक्स वसूली देखी जाए तो यह आसानी से कहा जा सकता है क वसूली ने कोरोना को परास्त कर दिया है और लोग कर जमा करने में खासी रुचि दिखा रहे हैं। पिछले साल की तुलना की जाए तो इस समय तक बमुश्किल 15 करोड़ रुपए ही जमा हुए थे जबकि इस वर्ष अभी तक 45 करोड़ रुपयों का टैक्स जमा हो चुका है। इस कार्य में नगर निगम के अधिकांश जोन कार्यालय बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कुछ जोन तो बिलकुल फिसड््डी साबित हो रहे हैं। अब ऐसे जोन के अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक नगर निगम ने 45 करोड़ रुपयों का राजस्व प्राप्त कर लिया है जिसमें सम्पत्तिकर के रूप में 20 करोड़ और जलशुल्क के रूप में करीब 9 करोड़ 50 लाख रुपए जमा हुए हैं। बाकी राशि लीज, कॉलोनी सेल और अन्य मदों की है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले जोनों में 1 नम्बर गढ़ा और 15 नम्बर सुहागी जोन शामिल हैं। वहीं सबसे कम वसूली वाले जोनों में 8 नम्बर भानतलैया और नया जोन 16 नम्बर हैं। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने सभी जोनों को राजस्व वसूली के लिए निर्देशित किया है और अधिक से अधिक राशि वसूल करने के निर्देश दिए हैं लेकिन कुछ जोन बिलकुल ध्यान नहीं दे रहे हैं।
90 फीसदी टैक्स कैश में जमा होता है- नगर निगम ने बहुत प्रयास किए कि लोग ऑनलाइन टैक्स जमा करें ताकि उन्हें भी परेशानी न हो और घर बैठे ही वे आसानी से टैक्स की अदायगी कर सकें लेकिन इसके बाद भी 90 फीसदी लोग कैश में ही टैक्स जमा कर रहे हैं। निगम अधिकारियों का मानना है कि ऑनलाइन टैक्स देने में बहुत से लोग डरते हैं कि इनकम टैक्स और अन्य विभागों की नजर रहती है इसलिए वे नकद में ही टैक्स जमा करने पर भरोसा करते हैं।
Created On :   13 Aug 2020 7:12 PM IST