माँ की मौत से व्यथित पुत्र मालगाड़ी के सामने कूदा, दोनों की साथ उठीं अर्थियाँ

Son distressed by mothers death sprung in front of goods train, both of them stand up
माँ की मौत से व्यथित पुत्र मालगाड़ी के सामने कूदा, दोनों की साथ उठीं अर्थियाँ
माँ की मौत से व्यथित पुत्र मालगाड़ी के सामने कूदा, दोनों की साथ उठीं अर्थियाँ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुत्र के वियोग मेें माँ को जान देते तो बहुत से मामले मिल जायेंगे लेकिन माँ की मौत पर खुदकुशी करने के मामले बिरले ही सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला मदन महल थाना क्षेत्र के पाटीदार भवन के पीछे रहने वाले टिम्बर व्यवसायी चौपड़ा परिवार में देखने को आया। 55 साल की हंसा चौपड़ा की सोमवार की रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। अपनी माँ की मौत से उनका छोटा बेटा नेहाल इतना व्यथित हो गया कि उसने शास्त्री ब्रिज के पास जाकर मालगाड़ी के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। माँ-बेटे की अर्थियाँ एक साथ उठते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रात करीब एक बजे जब घर वालों ने नेहाल की खोजबीन की तो उनके चचेरे भाई अमित ने नरसिंह मंदिर के पास से जाने वाली गली से रेल लाइन की तरफ जाकर देखा तो उसे पटरी के पास ही नेहाल का शव मिल गया। किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि माँ की मौत से नेहाल इतना गमगीन हो जायेगा कि खुदकुशी कर लेगा।

 

Created On :   17 Jun 2020 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story