- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अपमानित होकर बेटे ने लगाई थी फाँसी...
अपमानित होकर बेटे ने लगाई थी फाँसी परिजनों ने लगाया प्रताडऩा का आरोप
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित संतनगर में पुष्पेंद्र कसाल उर्फ लकी ने अपने घर पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उक्त मामले में मृतक के परिजनों ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनके बेटे को मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार के सदस्यों ने छेडख़ानी के मामले में सरेराह बेरहमी से पीटकर अपमानित किया था। उसके बाद थाने में प्रताडि़त किया गया जिसके चलते उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मामने में निष्पक्ष कार्रवाई की गुहार लगाई है।
इस संबंध में मृतक की माँ पूनम कसाल द्वारा दी गयी शिकायत में बताया गया कि उनके बेटे लकी को 24 जून को क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की के परिजनों ने अपने घर बुलाकर बेरहमी से पीटा था और पीटते हुए उसे थाने ले गये थे। थाने में भी उसे प्रताडि़त किया गया और रात 2 बजे उसे थाने से छोड़ा गया था। उसके बाद सुबह उसने फाँसी लगा ली थी। परिजनों को आरोप था कि घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें मृतक ने अपने माता-पिता से माफी माँगी थी और अपमानित होकर आत्मघाती कदम उठाने का जिक्र किया था। पीडि़त परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।
Created On :   28 Jun 2020 11:22 PM IST