राजकोट एक्सप्रेस के कोच में निकली चिंगारी, धुआँ फैलते ही मची अफरा-तफरी 

Spark in the coach of Rajkot Express, chaos erupts as smoke spreads
राजकोट एक्सप्रेस के कोच में निकली चिंगारी, धुआँ फैलते ही मची अफरा-तफरी 
राजकोट एक्सप्रेस के कोच में निकली चिंगारी, धुआँ फैलते ही मची अफरा-तफरी 

चैकिंग स्टाफ ने मोर्चा सँभाला तब काबू में आए हालात, जाँच के आदेश जारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
राजकोट एक्सप्रेस के यात्रियों में सुबह उस समय दहशत फैल गई जब बुधवार को ट्रेन के एक कोच के निचले हिस्से में पहले चिंगारी निकली और फिर धुआँ फैल गया। आनन-फानन में टिकट चैकिंग स्टाफ ने ट्रेन को रुकवाकर अग्निशमन यंत्रों से हालात को काबू किया तब जाकर यात्रियों ने राहत की साँस ली। इस घटना में करीब दो घंटे ट्रेन लेट हो गई। सूत्रों का कहना है कि ट्रेन में हुए हादसे को गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन ने जाँच के आदेश जारी कर दिए हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार राजकोट एक्सप्रेस सुबह जबलपुर की ओर आ रही थी, इटारसी से निकलकर जब ट्रेन सालीचौका स्टेशन पहुँच रही थी कि एचए-1 कोच में अचानक चिंगारी निकली और धुआँ निकलने लगा। कुछ ही देर में धुआँ जब दूसरे कोच में फैलने लगा तो आग लगने की आशंका को देखते हुए यात्रियों ने हंगामा मचा दिया, जिसके बाद ट्रेन को रोका गया। इसी बीच ट्रेन की तकनीकी टीम के साथ चैकिंग स्टाफ ने देखा कि कोच के शौचालय के नीचे से धुआँ निकल रहा है, जिसे अग्निशमन यंत्रों की मदद से नियंत्रित किया गया। इस दौरान यात्री ट्रेन से निकलकर बाहर ही खड़े रहे। करीब दो घंटे तक इंतजार करने के बाद ट्रेन को जबलपुर की ओर रवाना किया गया।

Created On :   28 Jan 2021 9:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story