- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चंद्रकांत पाटील का यूटर्न, सरकार...
चंद्रकांत पाटील का यूटर्न, सरकार बनाने शिवसेना को प्रस्ताव नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार बनाने के लिए तैयार होने वाले बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने यूटर्न ने लिया है। गुरुवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि भाजपा ने राज्य में सरकार बनाने के लिए शिवसेना को कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के अलावा दूसरी किसी भी पार्टी को भाजपा ने प्रस्ताव नहीं दिया है।
पाटील ने कहा कि मेरे बयानों को मीडिया ने तोड़ मरोड़कर पेश किया। मेरा कहना था कि राज्य में अभी सरकार बनी तो भी भाजपा आगामी सभी चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। लेकिन मीडिया ने मेरी बात को गलत तरीके से पेश करते हुए कहा कि भाजपा राज्य में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार है। पाटील ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि भाजपा ने शिवसेना को कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। मेरी भी यही भूमिका है।
इससे पहले 28 जुलाई को पाटील ने साफ शब्दों में कहा था कि भाजपा महाराष्ट्र के हित के लिए शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है। अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा हुई और केंद्रीय नेतृत्व ने फार्मूला तैयार किया तो भाजपा राज्य में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। हालांकि उसी दिन पाटील के बयान के कुछ घंटे बाद ही फडणवीस ने खंडन कर दिया था और शिवसेना ने भी पाटील के इस बयान के लिए उन पर हमला बोला था।
Created On :   30 July 2020 9:27 PM IST