- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विद्यार्थी लंच और पानी एक दूसरे से...
विद्यार्थी लंच और पानी एक दूसरे से शेयर नहीं करेंगे
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आज से कक्षा नौवीं की कक्षाएँ लगना शुरू हो गई हैं। करीब सवा साल बाद जिले में कक्षाएँ प्रारंभ हो रही हैं इसलिए विद्यार्थियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। शिक्षक ये ध्यान रखेंगे कि विद्यार्थी लंच और पानी एक दूसरे से शेयर न करें। एक बेंच पर एक छात्र व छात्रों को बैठाया जाएगा। इससे संबंधित आदेश डीईओ कार्यालय ने जारी कर दिए हैं। जो स्कूल बसें संचालित होंगी उसमें भी 50 प्रतिशत क्षमता से विद्यार्थी बैठेंगे। प्रार्थना सभाएँ नहीं होंगी, विद्यार्थी सीधे कक्षाओं में जाएँगे। कमरों को रोजान सेनिटाइज करना, कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क अनिवार्य होगा। कक्षा नौवीं और दसवीं की क्लासेस सप्ताह में एक दिन लगेंगी। विद्यार्थियों को अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
Created On :   7 Aug 2021 5:40 PM IST