अचानक फेल हुआ डम्पर का ब्रेक, बाल-बाल बचे राहगीर

चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा अचानक फेल हुआ डम्पर का ब्रेक, बाल-बाल बचे राहगीर



डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थानांतर्गत तीन पत्ती चौक पर गुरुवार की शाम उस वक्त भगदड़ मच गई, जब नगर निगम के कचरा परिवहन कार्य में लगे एक डम्पर का ब्रेक फेल हो गया। हालांकि डम्पर चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए भीड़ को बचाते हुए डम्पर को यहाँ बने डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिससे यहां से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बच गए। सूचना िमलने पर आनन-फानन में नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए। घटनाक्रम के दौरान मौके पर काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा।
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि शाम 7:10 बजे कचरा परिवहन कार्य में लगे डम्पर क्रमांक एमपी 20 जी-6946 को लेकर चालक सोम्यल शास्त्री ब्रिज की ओर से तीन पत्ती चौराहे की ओर आ रहा था। इसी दौरान उसे एहसास हुआ कि डम्पर का ब्रेक फेल हो चुका है, तब उसने सूझबूझ दिखाते हुए तीन पत्ती चौक पर आते ही डम्पर को रोड डिवाइडर पर चढ़ा दिया। घटना में डिवाइडर का एक हिस्सा आगे से टूट गया लेकिन डम्पर खड़ा हो गया। चालक ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिस पर यहाँ पहुँचे अधिकारियों ने डम्पर की जाँच शुरू की। पुलिस कर्मियों का कहना था कि यदि ड्राइवर ने सही समय पर डम्पर को डिवाइडर पर चढ़ाकर रोका न होता तो शाम के वक्त भीड़ अधिक होने से यहाँ बड़ा हादसा भी हो सकता था।

 

Created On :   12 Aug 2021 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story