अचानक गोलबाजार पहुँचे कलेक्टर, कहा- क्वॉलिटी से बनें सड़कें

मचा हड़कंप, दिए दिशा निर्देश अचानक गोलबाजार पहुँचे कलेक्टर, कहा- क्वॉलिटी से बनें सड़कें

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोलबाजार क्षेत्र में स्मार्ट सिटी प्रोजेेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मंगलवार को अचानक निरीक्षण किया। सूचना पर उनके साथ निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ तथा स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत भी पहुँचीं। कलेक्टर ने कहा कि गोलबाजार में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वे आगे भी इस पर नजर रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान साफ-सफाई भी लगातार की जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए उन्होंने निगम अधिकारियों को हिदायत देते हुए सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा। इसके पहले कलेक्टर ने गोहलपुर क्षेत्र का भ्रमण भी किया और यहाँ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए।
पूजन सामग्री की दुकानों को सुरक्षित जगह करें शिफ्ट -
इससे बाद कलेक्टर ने ग्वारीघाट पहुँचकर नर्मदा जयंती के मद्देनजर यहाँ की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा घाट पर लगी पूजन सामग्री की दुकानों को सुरक्षित दूरी पर शिफ्ट के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौजूद थे।

Created On :   8 Feb 2022 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story