हार्वेस्टर से सीधी भिड़ंत के बाद पलटा शक्कर से लदा ट्रक , 5 घायलों में से 3  को भेजा जबलपुर 

Sugar-laden truck overturned after direct confrontation with harvester
हार्वेस्टर से सीधी भिड़ंत के बाद पलटा शक्कर से लदा ट्रक , 5 घायलों में से 3  को भेजा जबलपुर 
हार्वेस्टर से सीधी भिड़ंत के बाद पलटा शक्कर से लदा ट्रक , 5 घायलों में से 3  को भेजा जबलपुर 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।खितौला थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बीती रात बेलगाम भागते एक ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हार्वेस्टर को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहनों में आमने-सामने से सीधी भिड़ंत होने के बाद ट्रक पलट गया, वहीं इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार 5 लोग घायल हुए। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल रेफर किया गया है। 
बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
 सूत्रों के अनुसार हादसे की सूचना पाकर सिहोरा अस्पताल पहुँची पुलिस को सुभाष कॉलोनी दमोह निवासी दयाराम चौधरी उम्र 45 वर्ष ने बताया कि वह ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 2314 में ड्राइवरी करता है। ट्रक में गाडरवारा से शक्कर लोड कर परिचालक राहुल चौधरी के साथ रीवा जा रहा था। खितौला स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार को अचानक सामने आता देख उसे बचाने के चक्कर में सामने से आ रहे हार्वेस्टर से टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया जिससे चालक-परिचालक दोनों घायल हो गये। वहीं ग्राम घुघरा सिहोरा निवासी धर्मेंद्र पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि  वह अपना हार्वेस्टर क्रमांक एमपी 05 डीबी 0157 को 4 माह पहले खरीदा है। हार्वेस्टर में डीजल भरवाने के लिए पंप जा रहा था। हार्वेस्टर को ड्राइवर दुर्गा चला रहा था। वाहन में  संजू, निज्जू तथा दिनेश भी बैठे थे। पंप के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में हार्वेस्टर सवार संजू, निज्जू तथा दिनेश को चोटें आ गयीं जिन्हें उपचार हेतु सिहोरा अस्पताल पहुँचाया गया था, वहाँ से  तीनों को जबलपुर रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   1 Oct 2019 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story