सुमित्रा महाजन ने कहा - महाराष्ट्र का पालक बनने की मेरी इच्छा

Sumitra Mahajan said - I wish to be the guardian of Maharashtra
सुमित्रा महाजन ने कहा - महाराष्ट्र का पालक बनने की मेरी इच्छा
अटकलें तेज सुमित्रा महाजन ने कहा - महाराष्ट्र का पालक बनने की मेरी इच्छा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पद छोड़ने की जताई गई इच्छा के बीच पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के एक बयान से अटकलें तेज हो गई हैं। भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा ने इशारों में महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने की इच्छा जताई है। शनिवार को ठाणे के डोंबिवली के एक कार्यक्रम में सुमित्रा ने कहा कि मेरी महाराष्ट्र के पालक के रूप में काम करने की इच्छा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मेरा मायका है। इसलिए मैं कई बार लोगों से मजाक में कहती हूं कि मुझे पालक बनकर महाराष्ट्र में एक बार आना पड़ेगा। सुमित्रा ने कहा कि  राज्यपाल पद को लेकर मेरे बारे में चर्चा कहां से शुरू हुई है। यह मुझे पता नहीं है। लेकिन एक व्यक्ति से काफी पहले मैंने कहा था कि मैं लोकसभा अध्यक्ष के रूप में देश के तीसरे सबसे महत्वपूर्ण पद पर काम कर चुकी हूं। इसलिए अब मुझे पद को लेकर कोई इच्छा नहीं है और न ही ताकत बची है। जिस पर उन्होंने मेरी बात सुनकर कहा था कि ऐसे कैसे चलेगा? फिर मैंने उनसे कहा था कि आप पार्टी (भाजपा) को मुझे महाराष्ट्र का पालक बनाने के लिए कह दीजिए। यदि मुझे महाराष्ट्र का पालक बनाया जाता है तो मैं महाराष्ट्र में जाने के लिए तैयार हूं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे के दौरान राज्यपाल कोश्यारी ने पद छोड़ने की इच्छा जताई थी। 
 

Created On :   30 Jan 2023 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story