निगरानीशुदा बदमाश और साथियों ने लूटे थे 1 लाख

पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रही पूछताछ निगरानीशुदा बदमाश और साथियों ने लूटे थे 1 लाख

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मंझौली थानांतर्गत ग्राम डोढ़ा में हार्वेस्टर संचालक एवं रिश्ते में जीजा-साले लगने वाले दमोह निवासी 2 युवकों से 1 लाख रुपए और मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी तो कटंगी थाने का निगरानीशुदा बदमाश भी है और अब पुलिस ने उनसे आगे की पूछताछ भी प्रारंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार दमोह स्थित ग्राम टीला पथरिया निवासी 32 वर्षीय दर्शन पटेल ने दो दिन पूर्व लूट की एफआरआई दर्ज करवाते हुए बताया था कि जब वह किसानों को हार्वेस्टर मुहैया करवाकर वापस अपने 38 वर्षीय जीजा जमुना पटैल के साथ ग्राम डोढ़ा वापस आ रहा था, तभी एक कार क्रमांक एमपी-20 सीजी 1910 पर सवार बदमाश उसके पास रखे एक लाख रुपए और मोबाइल छीनकर भाग निकले। इस शिकायत पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशानुसार पुलिस ने पहले तो निगरानी और चिन्हित बदमाशों के फोटो पीडि़त जीजा-साले को दिखाए। इसके अलावा लूट के दौरान उक्त बदमाशों द्वारा बार-बार प्रवीण नाम का संबोधन करने के आधार पर पुलिस ने इनमें से सर्वप्रथम मुख्य आरोपी को दबोच लिया।
पूछताछ में स्वीकार किया वारदात करना-
जाँच के दौरान मझौली पुलिस ने सर्वप्रथम बक्सवाही कटंगी निवासी 25 वर्षीय प्रवीण लोधी को पकड़कर उससे सख्ती के साथ पूछताछ शुरू की। इसमें उसने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। इस दौरान उसने यह भी बताया कि वारदात के समय उसके वक्सवाही निवासी तीन अन्य साथी 22 वर्षीय भगवान सिंह लोधी, 38 वर्षीय खूब सिंह लोधी एवं 22 वषीय हरि सिंह लोधी ने भी सहयोग किया था। इसके बाद पुलिस ने इनमें से दो अन्य आरोपियों को दबोचकर उनके पास से घटना में प्रयुक्त हुई कार, 2 बाइक, 53 हजार रुपए एवं 3 मोबाइल जब्त कर फरार आरोपी हरि िसंह लोधी की तलाश शुरू की। पुलिस के अनुसार प्रवीण कटंगी का एक निगरानीशुदा बदमाश है और उसके खिलाफ लूट, चोरी, मारपीट एवं छेड़छाड़ के 10 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। इसके अलावा वर्ष 2020 में उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। गिरफ्तार हुए अन्य बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस द्वारा खँगाला जा रहा है।

 

Created On :   13 Nov 2021 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story