हम तो मंगल ग्रह से भी आपको निकाल लाएंगे : सुषमा स्वराज

sushma swaraj replies on twitter we will help also on mars
हम तो मंगल ग्रह से भी आपको निकाल लाएंगे : सुषमा स्वराज
हम तो मंगल ग्रह से भी आपको निकाल लाएंगे : सुषमा स्वराज

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. अब अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंसे है तो घबराइए मत विदेश मंत्रालय वहां पर भी आपकी मदद के लिए हाजिर होगा। यह बात खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कही है. सुषमा स्वराज ने यह शानदार बात एक मज़ाकिया ट्वीट के जवाब में कही है. करन सैनी नाम के एक व्यक्ति ने विदेश मंत्री से ट्वीटर पर मदद मांगी और उसे सुषमा स्वराज का जवाब कुछ यूं मिला.

मज़ाकिया लहजे में करन सैनी ने सुषमा स्वराज को ट्वीट किया और कहा, " मैं मंगल ग्रह पर फंसा हुआ हूं। मंगलयान से 987 दिन पहले भेजा गया खाना ख़त्म हो रहा है। मंगलयान-2 कब भेजा जाएगा?" 

इसका जवाब विदेश मंत्री ने तुरंत ट्वीट कर दिया, उन्होंने लिखा, 'अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंसे हैं तो वहां भी भारतीय दूतावास आपकी मदद करेगा।' सुषमा स्वराज का यह जवाब वायरल हो रहा है और इसे अब तक 742 बार रीट्वीट किया जा चुका है जबकि 1,632 लाइक्स मिल चुके हैं.

 

Created On :   8 Jun 2017 12:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story