- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रांझी में मिला अजयगढ़ में हुई...
रांझी में मिला अजयगढ़ में हुई धोखाधड़ी का संदेही
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पन्ना अजयगढ़ में मूँगदाल की हेराफेरी के मामले की जाँच के दौरान वहाँ से एक पुलिस टीम शुक्रवार को जबलपुर पहुँची और रांझी क्षेत्र से एक संदेही को पकड़कर ले गई है। पुलिस के अनुसार कुछ समय पहले अजयगढ़ में लाखों रुपए की मूँगदाल की हेराफेरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामला दर्ज कर प्रकरण की जाँच के दौरान रांझी निवासी फूल व्यवसायी मुरारी यादव की भूमिका पर संदेह होने पर अजयगढ़ की पुलिस रांझी थाने पहुँची और क्षेत्र में रहने वाले मुरारी यादव की पतासाजी करते हुए उसे अभिरक्षा में लेकर अजयगढ़ रवाना हुई।
गवाही को लेकर युवक पर किया हमला
हनुमानताल थाने में बाबा टोला निवासी मो. शाहरुख ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार की दोपहर उसने पुराने मामले के गवाह मोनू से कहा कि वह अपनी गवाही न बदले, इस बात को लेकर मोनू ने उसे आठ खम्भा बुलाया और वहाँ पर अपने साथी बिलाल व इकबाल के साथ मिलकर किसी नुकीली चीज से हमला कर घायल कर दिया।
Created On :   27 Jun 2021 6:05 PM IST