- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पत्नी से अवैध संबंधों का शक बना...
पत्नी से अवैध संबंधों का शक बना हत्या की वजह
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थानांतर्गत ग्राम समद पिपरिया में बीते 22 दिसम्बर की रात हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दरअसल इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को यह शक था कि मृतक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं और इसलिए गुस्से में आकर उसने डंडे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय अनिल पटैल ने बताया कि उसका 32 वर्षीय बड़ा भाई सुनील पटेल दिनेश गुप्ता की डेयरी में सुबह-शाम भैंसों की देखभाल करने जाता था। शाम 5:30 बजे वह काम पर जाने के लिए निकला लेकिन रात 8 बजे तक वापस नहीं लौटा। इस पर उसे कॉल किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। डेयरी पहुँचने पर सुनील लहूलुहान हालत में मृत पड़ा हुआ था।
आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया-
पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर जब जाँच शुरू की तो पीएम रिपोर्ट में सुनील की मौत मारपीट व गला दबने से होना पाई गई। इसके बाद अज्ञात आरोपी पर धारा 302 भादंवि का मामला दर्ज कर ग्राम पाली थाना बैकुंठपुर, तहसील सिरमौर जिला रीवा निवासी 45 वर्षीय संदेही प्रेमचंद उर्फ बबलू साकेत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि पत्नी के साथ सुनील पटेल के अवैध संबंध होने का उसे संदेह था। इसी कारण वह अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था तभी सुनील पटेल ने उसे रोकते हुए डण्डे से उस पर वार भी किए थे। इसी से आक्रोशित होकर प्रेमचंद ने डंडा से हमला कर सुनील पटेल की हत्या की और भाग निकला था। इस पर आरोपी प्रेमचंद गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 2 डण्डे एवं कपड़े जब्त कर पुलिस रिमाण्ड में लिया गया है।
Created On :   25 Dec 2022 11:08 PM IST