किसान की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बरेला क्षेत्र में केनाल के पास करंट से झुलसा शव मिला किसान की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर निवासी एक 42 वर्षीय किसान का करंट से झुलसा हुआ शव बरेला क्षेत्र में केनाल के पास से बरामद किया गया। परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। बीती रात शव मिलने पर परिजन शव को घर ले गये थे। जानकारी लगने पर तिलवारा पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर प्रकरण दर्ज कर जाँच में लिया है।
तिलवारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर निवासी पारस पटैल उम्र 42 वर्ष किसानी कार्य करता था और उसकी बरेला के ग्राम खैरी बैरागी में 3 एकड़ जमीन है। किसान अपने खेत में यूरिया का छिड़काव करने के लिए शनिवार को घर से खेत जाने के लिए निकला था। दोपहर तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो देर शाम उनका शव बरेला केनाल के पास मिला। परिजन शव को लेकर घर चले गये थे। परिजनों ने घर पहुँचने के बाद देखा कि मृतक करंट से झुलसा हुआ है। इसके बाद परिजनों ने तिलवारा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद-
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक का एक जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। और मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने पारस की हत्या कर लाश केनाल के पास फेंके जाने का आरोप लगाया है।
केनाल के पास कैसे पहुँचा शव
उधर मृतक के जीजा संदीप ने पुलिस को बताया कि पारस अपने खेत खैरी बैरागी गया था और उसकी लाश खेत से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर लुहकरी गाँव में केनाल के पास से बरामद हुई है। मृतक को अगर खेत में करंट लगा तो वह वहाँ कैसे पहुँचा इस पर संदेह जताते हुए जाँच की माँग की है।

 

Created On :   24 Oct 2021 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story