महिला की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

तिलवारा पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की महिला की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका


डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में लम्हेटा रोड पर निर्माणाधीन एक इमारत में मजदूरी करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसका पति गायब हो गया और सहकर्मी शव को डिंडौरी उसके घर ले गए। वहाँ पर मृतका के शरीर पर चोट के निशान देख मायके वाले शव लेकर जबलपुर पहुँचे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार डिंडौरी निवासी बैसाखू और उसकी पत्नी सहबिन बाई उम्र 35 वर्ष लम्हेटा रोड पर श्रीराम हाईटस नामक निर्माणाधीन इमारत में मजूदरी करते थे। विगत 17 सितम्बर की रात सहबिन बाई की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई और उसका पति बैसाखू गायब हो गया। महिला को मृत देख सहकर्मी मृतका का शव उसके मायके डिंडौरी ले गए। वहाँ मायके वालों ने शव को देखकर हत्या की आशंका जताई और शव को वापस जबलपुर लेकर आए। यहाँ तिलवारा थाने में सूचना दी जाने पर मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया।

 

Created On :   22 Sept 2022 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story