- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मिठाई दुकान संचालक ने की 21 लाख की...
मिठाई दुकान संचालक ने की 21 लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित न्यू गुप्ता स्वीट्स के संचालक मनीष गुप्ता द्वारा जरूरत पडऩे पर अपने परिचित एपीआर कॉलोनी कटंगा निवासी दीनदयाल टिलवानी से 21 लाख रुपये आटीजीएस के माध्यम से लिए थे जो कि वापस नहीं कर रहा था। पीडि़त द्वारा इसकी शिकायत थाने में दी जाने पर मिठाई दुकान संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार एपीआर कटंगा निवासी श्री टिलवानी ने थाने में शिकायत देकर बताया था कि उन्होंने न्यू गुप्ता स्वीट्स के मालिक मनीष को 21 लाख रुपये दिए थे। रकम लौटाने में आनाकानी करने पर उसने लीगल नोटिस पहुँचाया था जिसके बाद दुकान संचालक ने रकम लौटाने के लिए बकायदा एग्रीमेंट कर 3 माह का समय माँगा था। यह अवधि बीत जाने के बाद भी रकम नहीं लौटाई जाने पर पीडि़त द्वारा थाने में शिकायत की जाने पर धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   15 Jun 2021 10:25 PM IST