स्विफ्ट डिज़ायर कार से कर रहे थे देशी-अंग्रेजी शराब की तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

Swift was smuggling indigenous-English liquor from Desire car, one accused arrested, another absconding
स्विफ्ट डिज़ायर कार से कर रहे थे देशी-अंग्रेजी शराब की तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
स्विफ्ट डिज़ायर कार से कर रहे थे देशी-अंग्रेजी शराब की तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। स्विफ्ट डिज़ायर कार से देशी और अंग्रेजी शराब की तस्करी के करने वाले एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख 3 हजार 750 रुपये की  शराब व कार को जब्त किया है।   
इस संबंध में थाना प्रभारी गेारखपुर सुश्री सारिका पाण्डे ने बताया कि   थाना गोरखपुर में आज दिनांक 14-1-21 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ककरैया तलैया निवासी सारांश राय एवं गगन भाटरा एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 सीई 5537 में अधिक मात्रा में अवैध शराब रखकर मेडिकल तरफ जा रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी खालसा कॉलेज तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार से खालसा कालेज गली में भागते दिखी  जिसे  रोकने का प्रयास किया खालसा कॉलेज महानद्दा के पीछे कुट्टू बाड़े के सामने लक्ष्मी कॉलोनी ककरैया तलैया में  चालक ने कार को एक गैरिज में घुसेडऩे का प्रयास किया तभी एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भाग गया कार में ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ कर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सारांश राय उम्र 30 वर्ष निवासी कविता अगरबत्ती के पास हाथीताल गोरखपुर बताया। आरोपी की जब गाड़ी चैक की तो 8 पेटी कागज के कार्टून में अंग्रेजी गोवा शराब एवं 9 पेटी कागज के कार्टून में देशी शराब  कीमती 1 लाख 3 हजार 750 रुपये की रखी मिली उक्त शराब  एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 सीई 5537 जब्त की गयी है।  शराब के संबंध में पूछने पर सारांश राय ने  उक्त शराब अपने साथी गगन भाटरा निवासी ककरैया तलैया के साथ सिवनी जिले के छपारा के जंगल में  एक व्यक्ति से खरीद कर लाना बताया। गगन भाटरा का गाड़ी से कूदकर भाग जाना बताया है। आरोपी से उक्त शराब एवं कार जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी गगन भाटरा की तलाश पतासाजी जारी है।

Created On :   14 Jan 2021 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story