- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टेलरिंग का काम करने वाले ने कई के...
टेलरिंग का काम करने वाले ने कई के साथ की ठगी, महिलाओं को दिलाता था लोन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाटन क्षेत्र में महिलाओं का समूह बनाकर लोन दिलाने का झाँसा देकर ठगी की वारदात करने वाला ठग पेशे से दर्जी है और एक निजी कंपनी में टेलरिंग का काम करता है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके कारनामों की पोल खुल रही है। ठगी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में उसके कारनामे उजागर हुए हैं। आरोपी द्वारा पाटन के अलावा कटंगी, शहपुरा व बरेला क्षेत्र में इसी तरह से लोगों को झाँसा देकर ठगी का शिकार बनाया गया था।
पुलिस के अनुसार पाटन थाने में आधा दर्जन पीडि़त महिलाओं की शिकायत पर जालसाज रोशन चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उक्त आरोपी द्वारा सभी से गोलबाजार स्थित एचडीएफसी बैंक से लोन दिलाने के नाम पर 16-16 सौ रुपए की ठगी की गई थी। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में ग्वारीघाट के छिवला क्षेत्र में रहने वाले आरोपी ने इससे पूर्व भी इसी तरह की वारदातें करना कबूल किया है।
6 नहीं 76 लोगों से की ठगी
जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि जालसाज ने पाटन में समूह बनाकर लोन दिलाने के नाम पर 6 नहीं बल्कि 76 लोगों को अपना शिकार बनाया था और सभी से 16-16 सौ रुपए लिए थे और फिर गायब हो गया था। आरोपी के पकड़े जाने के बाद अब अन्य शिकायतकर्ता भी थाने पहुँच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में आरोपी द्वारा पाटन के अलावा शहपुरा क्षेत्र में करीब 59 लोगोंं से कुल रकम 94 हजार रुपए की ठगी किए जाने का पता चला है, वहीं बरेला व माढ़ोताल थाना क्षेत्र में भी करीब दो सैकड़ा लोगों से ठगी किए जाने का पता चला है।
Created On :   29 Aug 2021 10:40 PM IST