लें एक संकल्प...नेत्रदान करके अंधत्व को करेंगे खत्म

शहर की विभिन्न संस्थाओं ने मिलकर निकाली नेत्रदान जागरूकता रैली: पोस्टर्स हाथों में लेकर लगाए नारे, कहा...जीते-जीते रक्तद लें एक संकल्प...नेत्रदान करके अंधत्व को करेंगे खत्म

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हिंदु, मुस्लिम, सिख, इसाई...नेत्रदान करना मेरे भाई, तुच्छ दान है, हीरे मोती श्रेष्ठ दान है नेत्र ज्योति...,जीते-जीते रक्तदान, जाते-जाते नेत्रदान..., नेत्रदान है महादान...,कुछ ऐसे ही स्लोगन लेकर आज लोग शहर की सड़कों में चले। यह अवसर रहा दादा वीरेंद्र पुरी जी नेत्र बैंक, सक्षम, रोटरी क्लब साउथ, रेडक्रॉस,स्टेडियम परिवार और इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के तत्वावधान में आयोजित नेत्रदान जागरुकता रैली का। संयोजक डॉ.पवन स्थापक ने बताया कि रैली का आयोजन लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया। विश्व का एक तिहाई अंधत्व भारत में है क्योंकि नेत्रदान जागरूकता के अभाव के कारण नेत्रदान का प्रतिशत कम है।
हरी झंडी दिखाकर किया रवाना रैली का शुभारंभ दो नेत्रहीन कन्याओं द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी,विधायक विनय सक्सेना, कलेक्टर इलैया राजा टी, एस. पी. सिद्धार्थ बहुगुणा, पार्षद कमलेश अग्रवाल आदि की उपस्थिति में किया गया। रैली ने में दृष्टिहीन कन्या शाला, अंधमूक स्कूल, ब्लाइंड स्कूल संजीवनी नगर, गुड मॉर्निंग क्लब, जिला अंधत्व निवारण समिति, एनएसएस और समाज के विभिन्न संगठनों का सहयोग रहा। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष तरुणा अग्रवाल ने बताया कि नेत्रदान रैली में लोगों को जागरूक किया। इस दौरान ननि अध्यक्ष रिंकू विज, पंकज पांडे, अमरीश मिश्रा, नि:शक्त जन आयुक्त संदीप रजक, आशीष दीक्षित, डॉ. आर. के.पाठक, डॉ. आयुष टंडन, अजीत दुबे, शशांक दुबे, पूनमचंद मिश्रा, डॉ. के.सी.देवानी, डॉ. ब्रजेश चौधरी, डॉ.राजुल रिछारिया, डॉ.अंकित सेठ, शरतचंद पालन, अनुपमा स्थापक, डॉ. सोनिया टंडन, आनंद सिंह राणा, संजय तिवारी, प्रेम भंडारकर आदि का सहयोग रहा।

Created On :   4 Sept 2022 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story