- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आरपीएफ के हत्थे चढ़ा तत्काल टिकट...
आरपीएफ के हत्थे चढ़ा तत्काल टिकट बनाने वाला दलाल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कटनी मुड़वारा की रेल सुरक्षा बल टीम (आरपीएफ) ने टिकट के एक दलाल को पकड़ कर उससे तत्काल टिकट आदि जब्त की है। इस संबंध में कमान्डेंट अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि साइबर सेल भोपाल से मिले इन पुट के आधार पर रेल सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक राहुल रावत तथा धर्मेंद्र कुमार पटेल ने कटनी मुड़वारा के तेजाब कारखाना के समीप आचार्य कृपलानी वार्ड निवासी 26 वर्षीय अश्वनी बजाज की दुकान भभूति मेडिकल स्टोर में छापा मारा। इस दौरान दुकान से टिकट बरामद हुई। जिस पर टिकट दलाली का प्रकरण कायम किया गया। कमांडेंट श्री त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बना कर टिकटों का अवैध व्यापार करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपने मोबाइल से ही टिकट बना कर बेचता है। जाँच में आरोपी द्वारा कम्प्यूटर पर अपनी पर्सनल आईडी को खोल कर बनाए गए टिकटों का प्रिंट आउट निकाला गया। जिसमें आरोपी की पर्सनल आईडी पर कुल 4 तत्काल टिकट जब्त की गई। इनकी कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है। इस दौरान 3 टिकट पुरानी भी जब्त की गई। बताया जाता है कि आरपीएफ ने आरोपी के विरुद्ध चौकी कटनी मुड़वारा में रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
Created On :   27 July 2021 10:12 PM IST