- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चाय की दुकान का पंचनामा, चोरी की...
चाय की दुकान का पंचनामा, चोरी की बिजली से चल रहा था फिटनेस जिम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को दो स्थानों पर छापे की कार्रवाई कर बिजली चोरी पकड़ी है। यादव कॉलोनी क्षेत्र में संचालित हो रहे सांई फिटनेस जिम में जाँच के दौरान तीनों फेस डायरेक्ट होने पर बिजली चोरी का प्रकरण बनाया गया। इसके बाद एमआर-4 क्षेत्र में चाय का पंचनामा नामक दुकान की जाँच में एक फेस में शंट मिलने पर बिजली चोरी का पंचनामा तैयार कर बिलिंग की जा रही है।
शंट वायर लगाकर मीटर बायपास
विजिलेंस टीम के कार्यपालन अभियंता पीके पांडे ने बताया कि यादव कॉलोनी चौक स्थित सांई फिटनेस जिम का निरीक्षण केंद्रीय उडऩदस्ता दल द्वारा किया गया। निरीक्षण में जिम के विद्युत मीटर के तीनों फेस में शंटवायर लगाकर मीटर बायपास करना पाया गया। मौके पर जिम का स्वीकृत विद्युत भार 15 किलोवाट उपयोग करते पाया गया, जिसमें 6 एसी का उपयोग भी सम्मिलित है। कार्यपालन अभियंता श्री पांडे ने बताया कि उपभोक्ता नरेंद्र तिवारी के नाम से पंचनामा की कार्रवाई की गई है। इनका स्वीकृत भार 7.78 किलोवाट है, थ्री-फेस मीटर संबंधित फीडर प्रभारी की उपस्थिति में जब्त कर धारा 135 के तहत प्रकरण बनाया गया है। श्री पांडे ने बताया कि इस दौरान विद्युत काटा जाना था, मगर जिम में उपस्थित लोगों द्वारा कार्य में अवरोध पैदा कर कनेक्शन नहीं काटने दिया गया।
मीटर में छेद कर चोरी
कार्यपालन अभियंता श्री पांडे ने बताया कि एमआर-4 मार्ग पर चाय का पंचनामा नामक दुकान में जाँच की गई। जाँच के दौरान पाया गया कि मीटर में छेद कर बायपास करके चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा है। इस दुकान का स्वीकृत लोड 3 किलोवाट है। मौके पर 9 किलोवाट उपयोग होना पाया गया है। श्री पांडे ने बताया कि दुकान मालिक राजकुमार आनंद है, जिसके नाम से विद्युत कनेक्शन है और दुकान का संचालन देव खम्परिया द्वारा किया जा रहा है। मौके पर दुकान मालिक के विरुद्ध प्रकरण बनाकर बिलिंग की कार्रवाई की जा रही है।
Created On :   30 Dec 2020 2:57 PM IST