टक्कर के बाद बाइक में फँसकर घिसटा शिक्षक - पनागर थाना क्षेत्र में हुई घटना, इलाज के दौरान मौत 

Teacher caught in bike after collision - incident in Panagar police station area, death during treatment
टक्कर के बाद बाइक में फँसकर घिसटा शिक्षक - पनागर थाना क्षेत्र में हुई घटना, इलाज के दौरान मौत 
टक्कर के बाद बाइक में फँसकर घिसटा शिक्षक - पनागर थाना क्षेत्र में हुई घटना, इलाज के दौरान मौत 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  पनागर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात बेलगाम भागती बाइक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए 42 वर्षीय शिक्षक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की टक्कर लगने के बाद राहगीर बाइक में फँसकर करीब 15 फीट तक घिसटा और उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम उमरिया चौबे निवासी राजेश पटैल ने थाने में सूचना देकर बताया कि  ग्राम के भुजबल सिंह पिता स्व. विशाल सिंह उम्र 42 वर्ष जो कि पेशे से शिक्षक हैं। वे कटनी जिले में डुंडी के पास ग्राम खलरी में पदस्थ हैं। बीती रात साढ़े 7 बजे के करीब वे पैदल टहलने निकले थे। रास्ते में लगे ट्रांसफॉर्मर के पास उन्हें बाइक क्रमांक एमपी 20 एमवाए 1210 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मारी दी, जिससे वे बाइक में फँसकर काफी दूर तक घिसटे और घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए टू केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान रविवार की सुबह साढ़े 5 बजे के करीब उनकी मौते हो गई। पनागर पुलिस के अनुसार सूचना पर मर्ग कायम कर बाइक चालक की पतासाजी के प्रयास शुरू किए गए हैं। 
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश 
 हादसे को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। उनका कहना था कि उमरिया चौबे  व आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार जमकर हो रहा है। लॉकडाउन में शराब विक्रय होने की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उनका कहना था कि बाइक को कोई पल्लेदार चला रहा था, जो कि नशे की हालत में था और टक्कर मारने के बाद वाहन पर उसका काबू नहीं रहा, जिससे राहगीर काफी दूर तक घिसटा और उसकी गंभीर चोट लगने से मौत हुई है। 
 

Created On :   31 May 2021 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story