- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिशप पीसी सिंह के कारनामों की जाँच...
बिशप पीसी सिंह के कारनामों की जाँच करने दिल्ली रवाना हुई टीम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शैक्षणिक संस्थाओं के नाम पर करोड़ों के फर्जीवाड़ा मामले में जेल में बंद पूर्व बिशप के कारनामों की जाँच करने ईओडब्ल्यू की एक टीम दिल्ली रवाना की गई है। जाँच टीम द्वारा दिल्ली में सीएनआई भवन में स्थित पीसी सिंह के दफ्तर की तलाशी लेकर फर्जीवाड़े से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार बिशप मामले में जाँच टीम द्वारा सीएनआई के जनरल सेक्रेटरी डेनिस लाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ था कि सीएनआई के दिल्ली स्थित भवन में पीसी सिंह को दफ्तर आवंटित किया गया था। उस दफ्तर से देश के कई हिस्सों में फर्जीवाड़ा संचालित होता था, जाँच टीम द्वारा डेनिस लाल से दस्तावेज माँगे गये थे लेकिन अभी तक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर टीम को दिल्ली रवाना किया गया है। जाँच टीम के सदस्य मंगलवार को दिल्ली पहुँचेंगे और वहाँ सीएनआई के पदाधिकारियों से चर्चा कर पीसी सिंह को आवंटित दफ्तर की जाँच की जाएगी।
गिरफ्तारी के पहले पहुँचा था जैकब
जानकारों के अनुसार फर्जीवाड़ा मामले में पीसी िसंह की गिरफ्तारी होने के बाद खुद की गिरफ्तारी के पहले सुरेश जैकब दिल्ली गया था। दफ्तर की एक चाबी उसके पास रहती थी जिससे इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि जैकब के दिल्ली जाने का मकसद वहाँ से सारे दस्तावेज हटाना हो सकता है। जानकारों के अनुसार दफ्तर की जाँच के बाद इस संबंध में जैकब से भी पूछताछ की जा सकती है।
Created On :   17 Oct 2022 10:53 PM IST