रोटावेटर में फंसने से किशोर की मौत - ट्रेक्टर से उतरते समय हुआ हादसा

Teenager dies due to being trapped in rotavator - accident while landing from tractor
रोटावेटर में फंसने से किशोर की मौत - ट्रेक्टर से उतरते समय हुआ हादसा
रोटावेटर में फंसने से किशोर की मौत - ट्रेक्टर से उतरते समय हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क सतना। धारकुंडी थाना अंतर्गत जरिहा में खेत की जुताई के दौरान रोटावेटर में फंसने से किशोर की दर्दनाक मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को पाठक परिवार के खेत में ट्रैक्टर चल रहा था, जहां शुकवाह निवासी सचिन कोल पुत्र रामसुजान कोल 17 वर्ष भी मौजूद था। तकरीबन सवा 12 बजे वह ट्रैक्टर से उतरने लगा, तभी उसका पैर रोटावेटर में फंस गया और पलक झपकते ही युवक मशीन की चपेट में आ गया। यह देखकर चालक ने ट्रैक्टर रोक दिया, लेकिन तब तक सचिन की मौत हो चुकी थी। इस घटना की जानकारी डायल 100 के जरिए धारकुंडी थाने में दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग, पंचनामा किया और बिरसिंहपुर में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया।
विद्युत वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत
नयागांव थाना परिसर में विद्युत वाहन की ठोकर लगने से वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोसरिहा निवासी रामकिशोर केवट पुत्र रामप्रसाद केवट 80 वर्ष, सोमवार दोपहर को अपने बेटे की शिकायत करने थाने आया था, जहां आपबीती सुनाने के बाद 1 बजे   वापस जाने लगा। जैसे ही वह कैन्टीन के पास पहुंचा, तभी नगर परिषद के विद्युत वाहन की चपेट में आ गया। दुर्घटना में मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। इस दौरान कैन्टीन में खाना बनाने वाला उसका भतीजा विजय केवट भी वहीं मौजूद था, जिसने हादसे की खबर तुरंत ही थाने में दी तो पुलिसकर्मी  भी पहुंच गए लेकिन तब तक वाहन चालक समेत विद्युतकर्मी फरार हो चुके थे। 
 

Created On :   15 Oct 2019 8:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story