पिकनिक मनाने गया किशोर पानी में डूबा

Teenager who went for picnic drowned in water
पिकनिक मनाने गया किशोर पानी में डूबा
ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के जिलहरीघाट में हुआ हादसा, मृतक के परिजनों ने पीएम नहीं कराने की जिद कर मचाया हंगामा पिकनिक मनाने गया किशोर पानी में डूबा

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्वारीघाट थानांतर्गत जिलहरीघाट में आधा दर्जन नाबालिग किशोरों की टोली मंगलवार की शाम पिकनिक मनाने के लिए पहँुची। इसी बीच इनमें से एक गहरे पानी में डूब गया और तब उसके साथी उसे बाहर निकालकर एक क्लीनिक के बाहर छोड़कर भाग निकले। यह पूरा घटनाक्रम करीब 2 घंटों तक चलता रहा और तब मौके पर पहँुची टीम ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पीएम के लिए रवाना किया।
इस संबंध में ग्वारीघाट थाना के एएसआई रंजीत िसंह ठाकुर ने बताया कि जिलहरीघाट में 6-7 नाबालिग किशोर पिकनिक मनाने के लिए आए हुए थे। इसी दौरान जब वे लोग नहाने में मग्न थे, तभी साउथ सिविल लाइन निवासी 17 वर्षीय अजान अहमद अचानक गहरे पानी में चला गया और काफी देर तक बाहर नहीं निकला।
क्लीनिक के बाहर छोड़कर भागे साथी
काफी मशक्कत के बाद अजान को उसके साथियों ने बाहर निकाला और तब रेत नाका के पास िस्थत क्लीनिक के बाहर उसे छोड़कर वे लोग भाग निकले। इसी बीच पुलिस भी मौके पर आ गई लेकिन तब तक उक्त िकशोर की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई।
पीएम कराने से इनकार करते रहे परिजन
मौके पर पहँुचे मृतक के परिजनों ने काफी देर तक पुलिस से पीएम नहीं कराने की बात कहते हुए शोर-गुल भी मचाया। लेकिन बाद में पुलिस कर्मियों की समझाइश पर वे पीएम कराने के लिए तैयार हो गए। तब पंचनामा कार्रवाई कर शव को मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी में रखवाकर बुधवार की सुबह पीएम कराने संबंधी कार्रवाई शुरू की गई। इसी दौरान घटना की सूचना पाकर यहाँ पहँुचे कांग्रेस नेता सुजीत अवस्थी का कहना था कि ग्वारीघाट, भटौली, दरोगाघाट एवं जिलहरीघाट आदि में सावधानी सूचक बोर्ड नहीं होने से इस तरह की घटनाएँ बढ़ रहीं हैं। इसे देखते हुए तत्काल जिला प्रशासन को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

 

Created On :   7 Jun 2022 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story