- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सरकारी जमीन पर कब्जा कराने तहसीलदार...
सरकारी जमीन पर कब्जा कराने तहसीलदार ने खुद बदल दिया खसरा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहीद गुलाब सिंह वार्ड शारदा मंदिर के पास स्थित मैदान के कब्जे हटाकर जिस भूमि को जिला प्रशासन ने सरकारी मानते हुए नगर निगम के स्वामित्व में सौंपी थी, उसी जमीन पर कब्जा कराने के लिए तहसीलदार ने खुद ही खसरा बदल िदया और इसके बाद नगर िनगम ने उसी सरकारी जमीन पर नक्शा भी पास कर िदया। इस प्रकार जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने सरकारी सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब जब यह मामला उजागर हुआ है तो कलेक्टर ने जाँच के आदेश दिए हैं।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को सौंपी शिकायत में बताया गया कि शारदा मंदिर के पास मैदान में करीब 18 साल पहले कई लोगों के कब्जे थे, जिसे जिला प्रशासन और नगर िनगम ने मिलकर हटाया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने नगर िनगम को सूचना दी कि ग्राम बदनपुर बंदोबस्त 48 पटवारी हल्का नम्बर 28-33 स्थित भूमि खसरा नम्बर 181, 182 और 183 कुल रकबा 1.69 हेक्टेयर भूमि जो कि घास मद की है। इसके बाद नगर िनगम ने लाखों रुपए खर्च कर भूमि पर फेंसिंग भी करा दी। अब इस जमीन पर नगर िनगम द्वारा अशोक कुमार नायक सैनिक गृह निर्माण सहकारी समिति के अभिन्यास के भू-खंड क्रमांक 479 पर खसरा नम्बर 162-5 पर नक्शा पास कर िदया गया है जबकि भवन निर्माण सरकारी जमीन खसरा नम्बर 181, 182, 183 पर िकया जा रहा है।
भूमि कहीं की, चौहद्दी कहीं की-
पूर्व पार्षद द्वारिका मिश्रा और दिनेश िसंगरौल ने बताया िक गोरखपुर तहसीलदार ने नगर िनगम को दी जानकारी में बताया िक अशोक नायक पिता शंकर लाल नायक द्वारा भवन अनुज्ञा हेतु ग्राम बदनपुर स्थित खसरा नम्बर 162 में से 162-5 में स्थित प्लॉट नम्बर 479 एरिया 1500 वर्गफीट राजस्व रिकॉर्ड एवं मौके में सीमांकन व भौतिक कब्जा अनुसार जो चौहद्दी निर्धारित की गई है वह पूर्णत: गलत है। तहसीलदार द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से िकए गए इस कार्य की जाँच कराई जानी चाहिए।
Created On :   19 Aug 2021 10:15 PM IST