दस साल पहले लापता हुई किशोरी को खोज निकाला

Ten years ago, a missing teenager was discovered
दस साल पहले लापता हुई किशोरी को खोज निकाला
दस साल पहले लापता हुई किशोरी को खोज निकाला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवाँ के ग्राम धरमपुरा में अपनी बहन के घर से वर्ष 2009 में लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी की तलाश करते हुए पुलिस ने लापता किशोरी जो कि अब व्यस्क हो चुकी है को गोटेगाँव से बरामद कर  उसके परिजनों के सुपुर्द किया। उसकी बरामदगी होने पर पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी बहन के घर रहने के लिए शहपुरा से धरमपुरा आई थी वहाँ बहन ने उसे डांटा तो वह घर से भाग गयी थी। 
इस संबंध में सीएसपी रवि चौहान ने बताया कि 26 जनवरी 2009 को कंछेदीलाल भूमिया ने अपनी साली 16 वर्षीय कु. द्रोपदी उर्फ ज्योति भूमिया निवासी छपरट शहपुरा की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमइंसानों की पतासाजी के दौरान पुलिस को पता चला कि द्रोपदी ग्राम झांसी गोटेगाँव में देखी गयी है जिसके बाद पुलिस ने उसे दस्तयाब किया। पूछताछ में उसने बताया कि बहन के डांटने पर वह बिना बताए जबलपुर पहुँच गयी थी वहाँ कुछ दिनों तक माँगती खाती थी फिर ट्रेन में बैठकर आगरा पहुँच गयी थी। वहाँ पर भी माँगती खाती और स्टेशन पर सो जाती थी। उसके बाद ट्रेन में बैठकर गोटेगाँव पहुँची और ग्राम झांसी में रह रही थी। पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले किया। एसपी ने चरगवाँ पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
 

Created On :   25 Dec 2020 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story