- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अकाउंटेंट से घंटों तक हुई पूछताछ,...
अकाउंटेंट से घंटों तक हुई पूछताछ, मिलीं कई अहम जानकारियाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आयरन और स्टील कारोबारी पर स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन ब्यूरो टीम की छापेमार कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। व्यापारी और उसके अकाउंटेंट को जीएसटी कार्यालय बुलाकर पूछताछ की गई। बैंक बंद होने की वजह से व्यापारी के खातों की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन कई अहम जानकारियाँ टीम के हाथ लगी हैं। माना जा रहा है कि सोमवार तक इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
राज्यकर अधिकारी रविन्द्र सनोडिया के नेतृत्व में स्टेट जीएसटी की टीम ने शुक्रवार की दोपहर कसोंधन नगर स्थित देवराव गोविंद राव हेड़ऊ के घर पर छापा मारा था। यहाँ रितेश कुंडे की श्याम आयरन एंड स्टील नामक फर्म संचालित हो रही है। आयकर टीम ने दफ्तर से भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद िकए थे और उसकी जाँच शुरू हुई। इस मामले में शनिवार को असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन आरके ठाकुर ने बताया िक िरतेश कुंडे और उनके अकाउंटेंट से कार्यालय में घंटों तक पूछताछ हुई है जिसमें कुछ नई जानकारियाँ भी िनकलकर सामने आई हैं। अब सोमवार को बैंकों से और जानकारी ली जाएगी जिसके बाद सब साफ होगा। वहीं इस मामले में मकान मालिक देवराव गोविंद राव हेड़ऊ का आयरन व्यापारी से कोई कनेक्शन नहीं मिला है। कटनी में पान मसाला कारोबारी के गोदाम और दुकानों को सील कर दिया गया है और उसके भी दस्तावेजों की जाँच की जा रही है।
बिलों की जाँच जारी -
व्यापारी की फर्म से बरामद िकए गए दस्तावेजों की जाँच की जा रही है। यहाँ िमले बिलों का मिलान िकया जा रहा है। बैंकों से िडटेल मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-रविन्द्र सनोडिया, राज्यकर अधिकारी
Created On :   9 April 2022 10:46 PM IST