ससुराल में छिपा था ऑटो चालक की हत्या का आरोपी

सूचना मिलने पर पुलिस ने टेढ़ीनीम क्षेत्र से दबोचा ससुराल में छिपा था ऑटो चालक की हत्या का आरोपी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में रद्दी चौकी के पास रविवार की शाम 5 बजे के करीब ऑटो पार्किंग को लेकर विवाद होने पर ऑटो चलाने वाले सगे भाइयों ने मिलकर ऑटो चालक शेरखान पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। उक्त मामले में पुुलिस ने कुछ ही देर में एक आरोपी को पकड़ लिया था वहीं दूसरा आरोपी अपनी ससुराल टेढ़ीनीम में छिपा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।
इस संबंध में टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि रद्दी चौकी स्थित खंडेलवाल फर्नीचर दुकान का सामान ढोने के लिए कुछ ऑटो चालक दुकान के बाहर अपना वाहन खड़ा करते थे। उनमें हनुमानताल 16 क्वार्टर क्षेत्र में रहने वाला 32 वर्षीय शेरखान उर्फ शेरू के अलावा लकडग़ंज क्षेत्र में रहने वाला सोनू उर्फ शहजाद व भाई मोनू उर्फ आजाद से विवाद हो गया था। विवाद के तूल पकडऩे पर दोनों भाइयों ने मिलकर शेरू से मारपीट की और उसके सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। उक्त मामले में पुलिस ने सोनू उर्फ शहजाद को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया था। वहीं सोमवार को मोनू उर्फ आजाद को टेढ़ीनीम स्थित उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया गया है।

 

Created On :   18 Oct 2021 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story