गला घोंटकर हत्या करने के बाद कुएं में फेंकी गई थी युवक की लाश

The body of a young man was thrown into a well after strangling him to death
गला घोंटकर हत्या करने के बाद कुएं में फेंकी गई थी युवक की लाश
गला घोंटकर हत्या करने के बाद कुएं में फेंकी गई थी युवक की लाश

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर में 7 अगस्त की सुबह नरेन्द्र सिंह के खेत पर बने कुएं में 22 वर्षीय अंशू सिंह पुत्र स्वर्गीय राजकुमार सिंह की लाश मिली थी, मृतक दो दिन पूर्व बिना बताए घर से निकलने के बाद से गायब था। तब उसके बाबा रामानंद सिंह की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच शुरु की गई और शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसकी रिपोर्ट रविवार सुबह सामने आयी तो जांच टीम भी भौचक्की रह गए। रिपोर्ट में स्पष्ट रुप से उल्लेख किया गया था कि अंशू की मौत कुएं में गिरने से पहले ही हो गई थी, उसे गला घोंटकर मारने के बाद पानी में फेंका गया था। यह खुलासा होने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 आईपीसी की अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
आईपीएस अधिकारी ने संभाली कमान
प्रारंभिक जांच में साक्ष्य मिलने के बाद एसपी रियाज इकबाल ने जांच का जिम्मा सहायक पुलिस अधीक्षक हितिका वासल को सौंप दिया है, जिन्होंने फॉरेंसिक अधिकारी महेन्द्र सिंह और साइबर सेल इंचार्ज अजीत सिंह के साथ रघुनाथपुर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया तो टीआई राजेन्द्र मिश्रा से अब तक सामने आए साक्ष्यों और संदेहियों के बारे में जानकारी ली। आईपीएस अधिकारी ने रामपुर में ही डेरा डाल दिया है और हिरासत में लिए गए संदेहियों से पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस की अलग-अलग टीमों को हत्याकांड से जुड़े कारणों का पता लगाने के लिए दौड़ाया गया है। बताया गया है कि मृतक नशे की आदी था।

Created On :   10 Aug 2020 1:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story