पुलिया से टकराकर कार के हुए दो टुकड़े

The car broke into two pieces after colliding with the culvert
पुलिया से टकराकर कार के हुए दो टुकड़े
चालक की मौत, 2 घायल पुलिया से टकराकर कार के हुए दो टुकड़े

डिजिटल डेस्क सतना। अमदरा थाना अंतर्गत गुमेही के पास तेज रफ्तार कार पुलिया की रेलिंग  से टकराकर दो हिस्सों में बंट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टीआई राजेन्द्र पाठक ने बताया कि उत्तरप्रदेश के बनारस में रहने वाले प्रशांत सिंह अपने परिजन अंकिता सिंह और ज्योति सिंह के साथ कार क्रमांक टीएस 16 एफए 6474 में सवार होकर बुधवार को बनारस से तेलंगाना के लिए रवाना हुए थे। दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर गुमेही के पास अचानक सामने आए जानवर को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया की सीमेंटेड रेलिंग से जा टकराई।
सीट समेत बाहर जा गिरे तीनों कार सवार ---
यह टक्कर इतनी जोरदार रही कि सामने की तरफ से कार दो हिस्सों में बंट और चालक प्रशांत समेत अंकिता और ज्योति उछल-उछल कर सड़क पर जा गिरे। भीषण हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल कटनी रवाना कर दिया, लेकिन वहां पहुंते ही डॉक्टर ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार के मलबे को हाइवे से हटवाकर यातायात बहाल कराया।

Created On :   14 Dec 2022 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story