शादी में शामिल होने जा रहे परिवार की कार पलटी

The car of the family going to attend the wedding overturned
शादी में शामिल होने जा रहे परिवार की कार पलटी
एयरबैग खुलने से बची 6 लोगों की जान शादी में शामिल होने जा रहे परिवार की कार पलटी


डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के ग्राम हिनौतिया के पास रविवार की शाम करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार से चल रही कार अचानक अनियंत्रित होकर िबजली के खम्भे से टकराने के बाद खेत में जाकर पलट गई। कार में लार्डगंज क्षेत्र में रहने वाले सोनी परिवार के सदस्य रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे। एक्सीडेंट के दौरान कार के एयरबैग खुल गए, जिसके चलते कार में बैठे 6 लोगों की जान बच गई। घटना की जानकारी मिलने पर बरेला थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव स्टाफ लेकर मौके पर पहुँचे, लेकिन उन्हें सिर्फ क्षतिग्रस्त कार ही िमली।
टीआई जितेन्द्र यादव के अनुसार रविवार की शाम सूचना िमली िक हिनौतिया के पास कार क्रमांक एमपी 20 सीजे-0950 िबजली के खम्भे से टकराने के बाद खेत में जाकर पलट गई। िजस पर वे मौके पर पहुँचे तो वहाँ कोई घायल नहीं िमला। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया िक कार में लार्डगंज िनवासी दीपक सोनी व उनके परिवार के सदस्य थे, जिन्होंने लोगों को बताया िक वे लोग रिश्तेदार की शादी में शामिल होने हिनौतिया जा रहे थे। एक्सीडेंट के बाद कार के एयरबैग खुलने के कारण सभी लोग बाल-बाल बच गए। हालाँकि कार के ड्राइवर के घायल होने की सूचना पुलिस को मिली है, लेकिन उसे उपचार के लिए कहाँ ले जाया गया, इसके संबंध में कोई सूचना नहीं िमली। श्री यादव के अनुसार कार को िफलहाल मौके पर ही रखवाते हुए िवस्तृत जाँच की जा रही है।

Created On :   5 Jun 2022 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story