चौराहे पर रोटरी से टकरा कर पलटी कार, चालक की मौत

The car overturned after colliding with the rotary at the intersection, the driver died
चौराहे पर रोटरी से टकरा कर पलटी कार, चालक की मौत
चौराहे पर रोटरी से टकरा कर पलटी कार, चालक की मौत

दीनदयाल चौक पर देर रात हुआ हादसा, 1 घायल 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
विजय नगर थाना क्षेत्र में देर रात बेलगाम भागती कार के चालक ने कृषि उपज मण्डी के पास एक ठेला वाले को टक्कर मारी और फिर वहाँ से भागने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर दीनदयाल चौराहे की रोटरी से टकराई  और कुलाटी खाकर पलट गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार एक अन्य युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को मेडिकल रवाना किया।    पुलिस के अनुसार कार क्रमांक एमपी 21 सीएच 5321 दमोहनाका से माढ़ोताल की तरफ जा रही थी। रात पौने 11 बजे के करीब कार चालक ने कृषि उपज मण्डी के पास एक ठेले वाले को टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ठेले को टक्कर लगने के बाद चालक कार को तेजी से भगा कर ले गया और दीनदयाल चौराहे पर कार सीधी रोटरी से टकराकर कुलाटी खाकर पलट गई। पुलिस के अनुसार हादसे में कार चालक गौरव तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी राइट टाउन होम साइंस कॉलेज रोड  की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी रविशंकर घायल है। कार का रजिस्ट्रेशन किसी फैक्ट्री कर्मी के नाम पर होना बताया जा रहा है। मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।
 

Created On :   1 Aug 2021 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story