- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मरने वाले की नहीं हो पाई पहचान और...
मरने वाले की नहीं हो पाई पहचान और मारने वालों को पुलिस ने दबोच लिया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित चंडालभाटा इलाके में तीन िदन पूर्व चाकूबाजी की घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में मृत हुए युवक की हत्या करने वालों को पुलिस ने दबोच लिया। लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हत्या के पीछे शराब पीने के बाद हुई कहासुनी का िववाद सामने आया है। आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों में मिले फुटेज से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजते हुए मृतक की िशनाख्ती के प्रयास शुरू कर िदए हैं।
सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह ने बताया िक 3 दिन पूर्व चंडालभाटा मेन रोड स्थित िनजी अस्पताल के सामने एक युवक घायल हालत में पड़ा मिला था। उसके पेट और सीने में चाकू जैसे घातक हथियारों से पहुँचाई गईं चोटों के िनशान थे, घायल लगातार बेहोशी में था। उसके पास न तो मोबाइल था, न ही किसी तरह की पहचान के दस्तावेज इसलिए उसकी िशनाख्ती नहीं हो पाई। श्री िसंह के अनुसार बीती रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जिस पर अज्ञात लोगों के िखलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए जिसमें दो युवक एक मृतक के साथ मारपीट करने के बाद भागते हुए िदखे। हुलिए के आधार पर आरोपियों की पहचान दमोहनाका शांति नगर निवासी 30 वर्षीय सुनील चौधरी एवं 23 वर्षीय चंदू उर्फ चंद्रशेखर के रूप में हुई। जिन्हें पुलिस ने िगरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया िक वे लोग चंडालभाटा शराब दुकान से शराब खरीदकर रोड किनारे आग जलाकर शराब पी रहे थे, तभी मृतक वहाँ आया और इसी दौरान उन लोगों के बीच कहासुनी हुई जिसके कारण उन लोगों ने युवक को चाकू मार िदया, जिससे उसकी मौत हो गई।
चल रहे शिनाख्त के प्रयास
सीएसपी श्री सिंह के अनुसार मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीरें आसपास के जिलों के थानों और सोशल मीडिया पर वायरल की गई हैं। मृतक किसी बड़े वाहन का कंडक्टर, हैल्पर या बाहर के जिले से आने वाला हो सकता है।
Created On :   8 Jan 2022 10:14 PM IST