जिला न्यायाधीश ने माइक पर कहा- मास्क पहनो

The district judge said on the mic - wear a mask
जिला न्यायाधीश ने माइक पर कहा- मास्क पहनो
जिला अदालत परिसर में चौथे दिन भी जागरुकता अभियान चलाया गया जिला न्यायाधीश ने माइक पर कहा- मास्क पहनो

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों और सार्वजनिक स्थान में सुरक्षा के मद्देनजर जिला अदालत परिसर में चौथे दिन भी जागरुकता अभियान चलाया गया। सोमवार को जिला सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार सक्सेना एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरसी जैन ने माइक पर अनाउंस करते हुए कोर्ट आने वाले वकीलों और पक्षकारों को मास्क पहनने और उचित दूरी बनाए रखने की अपील की। जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के पुस्तकालय सचिव अमित साहू ने बताया िक पदाधिकारियों ने गेट पर हर आने-जाने वालों पर नजर रखी और बिना मास्क किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया। अधिवक्ताओं और पक्षकारों को बार-बार अपने हाथ सेनिटाइज करने पर भी जोर दिया गया। हर आने वाले से अपील की गई िक भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय एंव राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन सख्ती से किया जाए। उन्होंने बताया िक वकीलों और पक्षकारों को मास्क एवं सेनिटाइजर भी वितरित किए गए।

Created On :   10 Jan 2022 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story