- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अस्पताल के बेड पर मरीज की जगह आराम...
अस्पताल के बेड पर मरीज की जगह आराम फरमा रहे थे श्वान
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिस बेड पर मरीजों को भर्ती कर उपचार दिया जाता है, अगर वहाँ श्वान आराम फरमाते मिलें तो अस्पताल की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। सोमवार को अस्पताल के बिस्तरों पर सो रहे श्वानों का एक वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद चिकित्सा मेहकमे में हड़कम्प मच गया। शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वार्ड के दो पलंगों पर श्वान आराम फरमा रहे हैं। वीडियो बनाने वाले की आहट सुनकर बाद में वे उठकर भाग जाते हैं।
जानकार सूत्रों के अनुसार यह वीडियो अस्पताल में इलाज के लिए अपनी पत्नी को लेकर आए एक व्यक्ति ने बनाया है। मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया तो उन्होंने सीएमएचओ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, जिसके बाद सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने शहपुरा बीएमएचओ डॉ. सीके अतरौलिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब किया है। इसके अलावा मामले की जाँच के लिए दो सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी है।
सिर्फ एक नर्स, नहीं था कोई डॉक्टर
जानकारी के अनुसार शहपुरा में रहने वाले सिद्धार्थ रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे अपनी गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए, तो वहाँ सिर्फ एक नर्स मिली, कोई चिकित्सक नहीं था। मरीजों के लिए बनाए गए पलंग पर आवारा श्वान आराम फरमा रहे थे। सिद्धार्थ के अनुसार नर्स ने प्राथमिक उपचार देकर सुबह होने का इंतजार करने की बात कहते हुए भर्ती कर लिया। सिद्धार्थ ने इस मामले में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की है।
तीन दिन में जाँच करेगी कमेटी
सीएमएचओ ने मामले को लेकर 2 चिकित्सकों की कमेटी बनाई है। कमेटी में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया और जिला क्षय अधिकारी डॉ. धीरज दवन्डे को शामिल किया गया। कमेटी 3 दिन में जाँच कर रिपोर्ट पेश करेगी।
इनका कहना है-
श्वानों का बेड पर मिलना और ड्यूटी के दौरान डॉक्टर का अस्पताल में न रहना गंभीर लापरवाही है। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर जाँच कमेटी बना दी है। वहीं बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब देने कहा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ
Created On :   5 Dec 2022 11:14 PM IST