- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दवा दुकान संचालक ने पहले बनाया खुद...
दवा दुकान संचालक ने पहले बनाया खुद का वीडियो फिर कर लिया सुसाइड
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र स्थित मस्ताना चौक के पास दवा दुकान संचालित करने वाले युवक ने मंगलवार रात अपने घर पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले उसने अपने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने एक डेंटिस्ट व उसके साथियों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। जाँच के दौरान मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया। इसमें उसने उक्त लोगों को ही मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने वीडियो फुटेज व सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जाँच प्रारंभ कर दी है।
टीआई विजय परस्ते ने बताया कि मस्ताना चौक के समीप स्थित बारातघर के समीप रहने वाले गौरव साहू ने बुधवार सुबह थाने में सूचना देकर बताया कि उसका बड़ा भाई सौरभ साहू 40 वर्षीय दवा की दुकान संचालित करता था। मंगलवार की रात भाई सौरभ अपने कर्मचारी को किसी बात पर डाँट रहा था, तभी पड़ोस में डेंटल क्लीनिक संचालित करने वाले तरनजीत सिंह गुजराल एवं अन्य साथियों ने दुकान में घुसकर मृतक से अभद्रता करते हुए मारपीट की थी और उसे धमकाया भी था। सूचना मिलने पर वह दुकान पहुँचा था और विवाद शांत करा दिया था। उसके बाद सौरभ दुकान बंद करके घर लौटा और अपने कमरे में लगे पंखे में फंदा बनाकर फाँसी लगा ली और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेजा। वहीं जाँच में मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें डेंटिस्ट द्वारा मारपीट किए जाने के कारण आत्मघाती कदम उठाने का जिक्र किया गया है। सुसाइड नोट जब्त कर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
परिजनों ने सौंपी सीसीटीवी फुटेज
पुलिस के अनुसार परिजनों ने दवा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली है, जिसमें मृतक के साथ हुई मारपीट की घटना कैद है। परिजनों ने पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सौंपी है, जिसे भी जाँच में लिया गया है।
घटना को लेकर जताया आक्रोश
घटना को लेकर परिजन व क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हैं। उन्होंने आत्महत्या के कारणों की निष्पक्ष जाँच की माँग की है। वहीं हादसे से पूरा परिवार सदमे में हैं। मृतक की पत्नी गायत्री साहू बदहवासी की अवस्था में हैं, वहीं 12 वर्षीय बेटी परी का रो-रोकर बुरा हाल है और परिवार के अन्य सदस्य भी इस घटना से सदमे में हैं।
वीडियो देख स्तब्ध रह गए लोग
दवा दुकान संचालक द्वारा आत्महत्या के पहले 1 मिनट 04 सेकेंड का एक वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया गया। इसे उसने अपनी मौत का सबूत बताया है। वीडियो में उसने आरोप लगाए हैं कि वह तरनजीत गुजराल, तेजिंदर सिंह लांबा और रिषि की प्रताडऩा से तंग आकर यह कदम उठा रहा है। उसकी दुकान को खाली कराने के लिए करीब दो साल से इन लोगों द्वारा उसे प्रताडि़त कर अपमानित किया जा रहा था। युवक के इस अंतिम वीडियो को देखकर लोग स्तब्ध रह गए। बताया गया है कि मृतक सौरभ, भाजपा की पूर्व महिला पार्षद का भतीजा है।
Created On :   13 Oct 2021 11:27 PM IST