सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजन ने सड़क पर लगाया जाम

The family blocked the road after the death of a young man in a road accident
 सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजन ने सड़क पर लगाया जाम
 सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजन ने सड़क पर लगाया जाम

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल मुकेश द्विवेदी की इलाज के दौरान संजय गांधी अस्पताल रीवा में मौत हो गई। एक्सीडेंट में घायल युवक को परिजन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन ले गए थे। अमरपाटन थाना प्रभारी मनोज सोनी ने बताया कि मर्ग डायरी मिलते ही धाराएं बढ़ाकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी जाएगी। उधर युवक की मौत से आक्रोशित मृतक के परिजन परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने और पत्नी को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को दोपहर तकरीबन 1 बजे रामपुर बघेलान-अमरपाटन मार्ग में शिवपुरवा के पास जाम लगा दिया। जाम की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, थाना प्रभारी ने परिजन की मांग के संबंध में एसडीएम को जानकारी दी। बताया गया है कि एसडीएम के आर्थिक सहायता के आश्वासन के बाद परिजन ने मार्ग बहाल कर दिया। 
ये है घटनाक्रम
पुलिस से मिली जानकारी के गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात तकरीबन साढ़े 8 बजे शिवपुरवा निवासी मुकेश द्विवेदी 45 वर्ष अपने घर की ओर जा रहा था, मुकेश जब घर के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मारकर घटना स्थाल से वाहन समेत भाग निकला। परिजन ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को आनन-फानन अमरपाटन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने मुकेश को मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया। परिजन देर रात घायल को लेकर रीवा पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। संजय गांधी अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
 

Created On :   2 Jan 2021 12:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story