- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जादू-टोना के शक पर किसान को उतारा...
जादू-टोना के शक पर किसान को उतारा था मौत के घाट
डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम परासिया हार में तीन माह पूर्व हुए बुजुर्ग िकसान गया प्रसाद कुशराम के अँधे कत्ल का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने गाँव के एक िपता-पुत्र समेत पाँच आरोपियों को िगरफ्तार कर सभी को जेल भेज िदया है। हत्या का कारण मुख्य आरोपी की माँ और बहन की बीमारी को लेकर मृतक पर जादू-टोना करने का शक बताया गया है। एसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने बताया िक करीब तीन माह पूर्व 29 नवम्बर को परासिया हार गाँव में रहने वाले 60 वर्षीय गया प्रसाद कुशराम का शव उनके खेत में बनी टपरिया में िमला था। मौके पर पुलिस को किसी हथियार का टूटा हुआ बेंत भी िमला था। कुशराम का धड़ खेत में था, जबकि उसका िसर गायब था। करीब दो िदन बाद मृतक का सिर घटनास्थल से 5 सौ मीटर दूर नाले किनारे जमीन में गड़ा हुआ मिला था। श्री बघेल के अनुसार गया प्रसाद के बारे में पता चला था िक वह झाडफ़ूँक करके लोगों का इलाज भी करता था, जिसके कारण गाँव के कई लोगों से उसकी रंजिश भी रहती थी।
बेंत देखकर हुई आरोपियों की पहचान
एएसपी बघेल के अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के िनर्देश पर सीएसपी बरगी प्रशिक्षु आईपीएस िप्रयंका शुक्ला के मार्गदर्शन में टीआई तिलवारा लेखराम नादोनिया, चरगवां टीआई िवनोद पाठक व एसआई अभिषेक कैथवास के साथ एक िवशेष टीम गठित की गई थी। जाँच के दौरान टीम को एक मुखबिर ने सूचना दी कि मौके पर िमला टूटा हुआ बेंत गाँव के िवजय कुमार बरकड़े का है। इसी आधार पर िवजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने पिता और साथियों के साथ िमलकर गया प्रसाद की हत्या करना कबूल लिया। जिसके बाद िवजय की निशानदेही पर उसके िपता शंकरलाल बरकड़े, िशवकुमार उर्फ भूरा, अखिलेश उर्फ फागूलाल व जगराम सोयाम को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से खून से सने कपड़े, 3 बका, 1 सब्बलनुमा रॉड, एक कुल्हाड़ी के अलावा मृतक का पर्स और तावीज भी जब्त किया गया।
योजनाबद्ध तरीके से की हत्या
विजय ने पुलिस के बताया िक उसकी माँ और बहन बीमार रहती थीं। इलाज के साथ वे लोग उनकी झाड़-फूँक भी करवा रहे थे। लेकिन दोनों की तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इसलिए िवजय को शक था िक गया प्रसाद के जादू-टोना करने के कारण उसका परिवार परेशान है। इसलिए उसने अपने िपता व अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर गया प्रसाद को सोते समय मौत के घाट उतार िदया था।
Created On :   20 Feb 2022 10:27 PM IST