- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तीसरी लहर का खौफ, इधर मौसम बरपा रहा...
तीसरी लहर का खौफ, इधर मौसम बरपा रहा कहर
ओपीडी में लग रही मरीजों की कतार, विशेषज्ञों ने कहा- अतिरिक्त सावधानी ही बचाव का एक मात्र विकल्प
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना की तीसरी लहर ने अभी देश में दस्तक नहीं दी है, लेकिन चिकित्सा विशेषज्ञ इसके खतरे को लेकर चिंतित हैं। एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। इस बीच अवर्षा के चलते अब मौसमी बीमारियां कहर बरपा रही हैं। तेज गर्मी व उमस के चलते अस्पतालों की ओपीडी में अब उल्टी, दस्त और पीलिया के मरीजों की कतार लग रही है। सर्दी, खाँसी, जुकाम और बुखार के मरीज भी पहुँच रहे हैं। जिला अस्पताल विक्टोरिया और मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में भी इन बीमारियों से पीडि़त मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। विशेषज्ञों कहना है कि मौसम में बदलाव और मानसून की दस्तक के साथ ही कई बीमारियाँ आम तौर पर सामने आती हैं, लेकिन तेज गर्मी व उमस के कारण समस्या और बढ़ गई है। कोरोना का खतरा सिर पर है, ऐसे में अतिरिक्त सावधानी ही बचाव का एकमात्र विकल्प है।
क्या बरतें सावधानी
* बाहर का खाना अवॉइड करें
* प्रदूषित पानी पीने से बचें
* हाथों को स्वच्छ रखें
* बॉडी की इम्यूनिटी को मजबूत रखें
* संतुलित और पौष्टिक आहार लें
विक्टोरिया अस्पताल में रोज आ रहे सौ मरीज
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सीबी अरोरा ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में 90 से 100 मरीज अब रोजाना आ रहे हैं। इनमें से 80 फीसदी मरीज उल्टी, दस्त और पीलिया के हैं। आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों से भी आने वाले मरीज अब बढ़ गए हैं। बढ़ते मरीजों को देखते हुए व्यवस्थाएँ दुरुस्त की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को सलाह भी दी जा रही है।
Created On :   17 July 2021 5:18 PM IST