मकान में लगी आग... बेटी की शादी के लिए रखे जेवर जलकर खाक

मकान में लगी आग... बेटी की शादी के लिए रखे जेवर जलकर खाक
- गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक, दो मवेशी झुलसे, मृत मकान में लगी आग... बेटी की शादी के लिए रखे जेवर जलकर खाक


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चांद के आमगांव का चौरिया परिवार बेटी की शादी में तैयारियों में जुटा था। रविवार-सोमवार दरमियानी रात अचानक घर में लगी आग की लपटों में परिवार की खुशियां स्वाहा हो गई। इस आगजनी में बेटी के लिए खरीदे जेवर, नकदी समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत है कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुशराम ने बताया कि रविवार देर रात आमगांव निवासी दौलत सिंह चौरिया के मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आगजनी की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया। दौलत सिंह की बेटी का आगामी दिनों में विवाह होना था। बेटी की शादी के लिए खरीदे गए जेवर और नकदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है, हालांकि अभी नुकसानी का आंकलन नहीं लगाया गया है। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाई थी। जिसकी वजह से समय पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
कोठे में बंधे मवेशी झूलसे-
पुलिस के मुताबिक दौलत सिंह के घर के समीप बने कोठे तक आग पहुंच गई थी। कोठे में बंधे दो मवेशी बुरी तरह से झुलस गए थे। जिनकी मौत हो गई। परिवारजनों ने आगजनी से हुई नुकसानी के मुआवजे की मांग प्रशासन से की है।
अन्य मकान भी आए चपेट में-
ग्रामीणों के मुताबिक दौलत ङ्क्षसह के मकान की आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें पड़ोस के मकानों तक पहुंच गई। इस आगजनी से सविता बाई, केसलाल के मकान में भी क्षति हुई है।

Created On :   28 March 2022 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story