पेंच व्याघ्र प्रकल्प के बफर क्षेत्र में पहली घटना बाघ ने किया चरवाहे का शिकार

The first incident in the buffer area of the Pench Tiger Project, the tiger hunted the shepherd
पेंच व्याघ्र प्रकल्प के बफर क्षेत्र में पहली घटना बाघ ने किया चरवाहे का शिकार
रामटेक पेंच व्याघ्र प्रकल्प के बफर क्षेत्र में पहली घटना बाघ ने किया चरवाहे का शिकार

डिजिटल डेस्क, रामटेक. पालतु पशुओं के लिए मौदी गांव सीमावर्ती आरक्षित जंगल में चारा लाने गए 29 वर्षीय युवक पर बाघ ने हमला कर अपना निवाला बना डाला।  घटना पवनी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत चारगांव बीट कक्ष क्रमांक 586 आरक्षित वनक्षेत्र में गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे के दौरान हुई। मृतक का नाम गौरीशंकर दिनाजी श्रीभद्रे (29) मौदी निवासी बताया जा रहा है।
बफर क्षेत्र में पहली घटना

जानकारी के अनुसार, गौरीशंकर अपने पालतू पशुओं के लिए चारा लाने सुबह 7 बजे के दरम्यान जंगल में गया था। इस बीच एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि पेंच व्याघ्र प्रकल्प के बफर क्षेत्र में यह पहली घटना है। सूचना मिलते ही वन विभाग प्रशासन द्वारा घटना का पंचनामा किया गया। मृतक की पत्नी वंदना गौरीशंकर श्रीभद्रे को अंत्यविधि के लिए 50 हजार रुपए का धनादेश दिया गया। शेष आवश्यक कार्रवाई पेंच व्याघ्र प्रकल्प द्वारा की जा रही है। परिजनों को 20 लाख रुपए की मदद राशि मंजूर कराने का आश्वासन वनविभाग द्वारा दिया गया है।

कार्रवाई पेंच व्याघ्र प्रकल्प क्षेत्रसंचालक ए. लक्ष्मी, डॉ.प्रभुनाथ शुक्ल, उपसंचालक पेंच व्याघ्र प्रकल्प, अतुल देवकर, सहायक वनसंरक्षक के मार्गदर्शन में जे.आर.तायडे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी पवनी, प्रवीण बोरकुटे, सहायक पुलिस निरीक्षक, देवलापार, मंगेश ताटे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी, पूर्व पेंच की उपस्थिति में की गई। ग्रामस्थों द्वारा पंचायत समिति रामटेक के सभापति संजय नेवारे सहित स्थानीय लोगों ने सहयोग किया। कुछ नागरिकों ने नाराजगी व्यक्त की। क्षेत्र में गश्त के लिए जल्द बचाव दल, एसटीपीएफ दल, प्राथमिक बचाव पथक व वनकर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

ग्रामीणों को जंगल परिसर में नहीं जाने का आह्वान ग्रापं प्रशासन ने किया।
 

Created On :   31 March 2023 12:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story